jdp, 15-03-2023 19:25:42 .
रविश परमार जगदलपुर। बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 8 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जा रहा है कि मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष व अन्य लोगों ने मिलकर बेरोजगार युवकों से करीब 21 लाख रूपये की ठगी की है।
मामले का खुलासा करते हुए एडीश्नल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि सिटी कोतवाली में रोहित कुमार साहू ने रिपोर्ट लिखवाया की उनके व शहर के अन्य बेरोजगारों के साथ मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष नारायण बघेल
व उसके सहयोगी साथियों सुनील चिट्टे, वीणा पाण्डे, जोगेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र पांडे, महेन्द्र ठाकुर, पुरन ठाकुर, चुम्मन ठाकुर और प्रेमनाथ पाण्डे ने कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 लोगो से कुल 21 लाख रूपये लिया और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर जिला बस्तर के अलग अलग ब्लाकों में कार्यालय खोलकर नियुक्त किया और 8-9 माह से काम कराने के बाद उन्हें कोई वेतन नहीं दिया। इसके बाद कोतवाली टीआई अमित शुक्ला के ने एक टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर ही मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष नारायण बघेल व उसके सहयोगी सुनील चिट्टे, वीणा पाण्डे, जोगेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र पांडे, महेन्द्र ठाकुर, पुरन ठाकुर, चुम्मन ठाकुर और प्रेमनाथ पाण्डे को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 कम्प्यूटर और प्रिंटर भी जब्त किया इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।