jdp, 14-03-2023 19:13:43 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में चल रहे निशुल्क योग विज्ञान शिविर के चौथे दिन बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने महर्षि विद्या मंदिर योगाभ्यास किया। इस मौके कलेक्टर चंदन कुमार ने योग के अलग-अलग आसन बड़ी सहजता के साथ किए। उन्होंने कहा कि योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है। योग हमें अनुशासन में बांधकर, निरोगता और शारीरिक व मानसिक विकास की ओर ले जाता है। योग एक छोटी सी व्यवस्था से एक बड़े आयाम की ओर हम सभी को ले जाने का कार्य करता है। उन्होंने आगे कहा पतंजलि योग परिवार के इस योग अभियान में लोगो को प्रातः 5:00 बजे देखकर अभिभूत हूं और इससे बड़ी इससे बड़ी बात योग के माध्यम से जगदलपुर नगर में बन रहा विश्व कीर्तिमान, इस गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सभी नगर वासियों से अपील है कि लोग अपने सेहत को सुधार करने के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी सहयोगी बन अपना नाम दर्ज करा सकते है
पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी मनोज पाणिग्राही ने बताया कि सभी नगर वासी अपने निकटतम योग शिविर स्थल में पहुंचकर इस गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं अपना नाम दर्ज कराने हेतु पंजीकरण कराएं तथा नगर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में आप भी सहभागी बने और स्वास्थ्य लाभ लेवे। आज के कार्यक्रम में होमगार्ड से संतोष मार्बल, गीता पांडे, इला हरिराव, शम्मी कपूर, अनिल लुक्कड़ महेश खत्री आदि सम्मिलित थे।