jdp, 12-03-2023 19:48:47 .
रविश परमार जगदलपुर। सीटी कोतवाली पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास चाकू लेकर लोगो को डराने धमकाते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया की सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज तिराहा पास में एक युवक चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को गाली गुप्तार और डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। इसके बाद कोतवाली टीआई अमित कुमार शुक्ला ने एक टीम को मौके पर भेजा पुलिस टीम ने कॉलेज तिराहा के पास से एक युवक को पकड़ा। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम राहुल स्वामी पिता चिन्ना स्वामी बताया। इसके बाद चैकिंग के दौरान युवक के पास से एक लोहे का बड़ा चाकु बरामद हुआ इसके बाद आरोपी युवक को 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।