jdp, 12-03-2023 18:58:01 .
रविश परमार जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने नकली पुलिस अफसर बन ग्रामीण से लूट पाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने बीते दिनों नया बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान में खरीदी करने आये ग्रामीण को पहले तो धमकाया इसके बाद चैकिंग के नाम पर उसके पास रखे 5 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि कोड़ेनार के ग्रामीण नया बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान के पास खरीदी करने आया था इस दौरान दो लोग पुलिस अफसर बन ग्रामीण को पहले तो डराने धमकाने लगे इसके बाद चैकिंग के नाम पर इनसे 5 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। इसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज हुआ इसके बाद टीआई दिलबाग सिंह ने टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की फिर घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करते हुए एक आरोपी को तत्काल पकड़ लिया गया इसके बाद आरोपी सावन सिग से पूछताछ करते हुए उसे प्रार्थी के सामने लाया गया जिसे प्रार्थी ने देखते ही पहचान लिया आरोपी सावन सिंग से पूछताछ पर अपना अपराध कबूल करते हुए 5000/-रूपये की लूट की घटना को अपने साथी आशीष सिंह उर्फ रिंग के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। वहीं दूसरा आरोपी जो घटना दिनांक से फरार था जिसे बोधघाट पुलिस टीम के द्वारा पकड़ने उपरांत पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लूट की रकम 1000/-रूपये पेष किया शेष शराब पीने खाने में खर्च करना बताये जाने से गिरफ्तार किया फिर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।