jdp, 06-03-2023 19:59:34 .
रविश परमार जगदलपुर। देश में आय दिन रसोई गैस की बढ़ती कीमतों विरोध करते हुए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया और मिट्टी का चूल्हा जलाकर भोजन पकाया।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने बताया कि लगातार केंद्र सरकार के द्वारा आमजन को चौतरफा महंगाई के कुएं में ढकेल आ जा रहा है ऐन त्यौहारो के पहले केंद्र की मोदी सरकार चुनाव में किए वादे के विपरीत महंगाई में इजाफा कर देती है एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल और गैस का मूल्य लगातार गिर रहा है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार देश की जनता को राहत पहुंचाने की बजाय अपने औद्योगिक मित्रों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्य पदार्थों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों तक और पेट्रोलियम पदार्थों से लेकर घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडरों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आह्वान पर प्रदेश भर में गैस सिलेंडरों के मूल्य वृद्धि के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया जा रहा है इसी तारतम्य में बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में भी गैस सिलेंडरों के बढ़े दामों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रदर्शन स्थानीय एसबीआई चौक में किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी और छात्र नेता एकत्रित होकर मोदी सरकार से तत्काल गैस सिलेंडरों के मूल्य वृद्धि को वापस लेने एवं आम जनता को राहत पहुंचाने महंगाई की मार को खत्म करने की मांग करते नजर आए।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने संयुक्त रूप से बताया आज देश के नागरिकों को हर दिन अलग-अलग प्रकार के महंगाई की मार से रोज दो चार होना पड़ता है आम दिनों में फिर भी देश की जनता इस महंगाई रूपी डायन को झेल लेती है परंतु यदि सर पर साल का सबसे बड़ा त्यौहार हो तो यह महंगाई किसी आफत से कम नहीं लगती ऐसे में सरकार को आम जनता को राहत दिलाना चाहिए ना कि मूल्य वृद्धि कर "त्योहारी कर" की वसूली करनी चाहिए एक तरफ मोदी सरकार चुनावी सभाओं में घोषणा करती है की होली दिवाली में गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा और उसके उलट आज होली के त्यौहार के पहले घरेलू गैस सिलेंडर में ₹50 और व्यवसाई गैस सिलेंडर में ₹350 की मूल्य वृद्धि कर यह बता दिया है यह सिर्फ चुनाव में जो घोषणाएं करते हैं वह सिर्फ वोट पाने के लिए होती है जबकि इनकी कार्यशैली इससे पूर्णत: विपरीत होती है हम मोदी सरकार से तत्काल मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हैं अन्यथा आगामी दिनों में भी आम जनता की आवाज बन कर सड़कों की लड़ाई इसी तरह लड़ी जाएगी इसकी घोषणा करते हैं।
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से ईविप्र उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू, सभापति यशवर्धन राव, राजेश राय, पार्षद सुनीता सिंह, वरिष्ठ कोंग्रेसी अनवर खान, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, विक्रांत सिंह, आदित्य सिंह बिसेन, हेमंत कश्यप, लव मिश्रा, ईश्वर बघेल, रोहित पानीग्राही, राकेश देवनाथ, गौरव अयंगेर, शंकर नाग, मनोहर सेठिया, ज्योति राव, जश्नकेतन जोशी, किशोर संत,समेल नाग, शाहबाज़ खान,अभिषेक गुप्ता,नुरेंद्र साहू,माज़ लिल्लाह, पंकज केवट,फैसल नेवी,दीपेश पाण्डेय, दीपक सिंह,सत्या ठाकुर, लोकेश चौधरी,आदर्श नायक,मेराज खान, कुणाल पटेल,राजा मौर्य,साहिल हियल, नितेश जोशी,मोजेश राव, खिलेश,अंकित पाण्डेय, कर्त्तव्य आचार्य,किशोर,रिषभ, हरेश सेठिया,अर्जुन,राजू, आकाश कश्यप, महेंद्र बिसाई, विकास,योगेश,राधे अन्य उपस्थित थे