28-12-2017 19:04:18 .
बीजापुर। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के वी सेट में खराबी आने के बाद लिंक फेल होने से रोजाना करीब 50 करोड़ रूपए के लेनदेन पर असर पड़ रहा है। वहीं दूरदराज से आए लोगों को बैरंग भी लौटना पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक 22 दिसंबर को यहां वी सेट लगाया गया था। उस दिन ग्राहकों को कोई कामकाज नहीं हो पाया। इस बीच दो दिन अवकाश था। वर्किंग डे में भी काम ठीक से नहीं हो पा रहा है। बताया गया है कि आठ घंटे की बैंकिंग ऑवर में सिर्फ दो घंटे ही लिंक रहता है। लोगों को पैसा जमा कराने में दिक्कत हो रही है। शाम चार बजे के बाद दो लिंक पूरी तरह से ठप हो जाता है। सुबह ही थोड़ा बहुत काम होता है। स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से पंजाब नेशनल बैंक, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक एवं यूनियन बैंक के चेक क्लियर होते हैं। अब तो इन बैंको का काम भी प्रभावित हो रहा है। यही नहीं एसबीआई की भैरमगढ़, नैमेड़ व आवापल्ली शाखाएं का फारवर्डिंग बैंक भी स्थानीय शाखा है। ऐसे में इन बैंकों के कामकाज पर असर पड़ना स्वाभाविक है। इन दिनों हजारों ग्रामीण दूरदराज से तेंदूपत्ते का बोनस लेने आ रहे हैं। बताया गया है कि चेक लेकर ग्राहकों को नगद दिया जा रहा है और लिंक नहीं होने से पोस्टिंग बाद में की जा रही है ताकि ग्राहकों को दिक्कत ना हो। एसबीआई की स्थानीय शाखा के चार एटीएम हैं, लेकिन दो एटीएम में पैसा नहीं डाला जा रहा है। इन्हें लिंक आने तक के लिए बंद रखा गया है। बताया गया है कि इस शाखा में करीब 35 हजार खातेदार हैं।
‘‘ सूचना दी गई’’
उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। लिंक फेल होने से बैंकिंग प्रभावित हो रही है। वी सेट की खराबी को दूर करने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया है।
(दिनेश टेकाम, बीएम, एसबीआई, बीजापुर)