jdp, 04-03-2023 20:23:58 .
रविश परमार जगदलपुर। होली से पहले बस्तर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 56 से अधिक वारंटियों को पकड़ा गया है।
सीएसपी विकास कुमार और एसडीओपी एश्वर्य चंद्राकर ने बताया की 08 मार्च को होली त्यौहार निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण मने इस लिए जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटीयों पर विशेष अभियान चला के पकड़ा जाय। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के थाना कोतवाली-12, थाना बोधघाट-14, थाना भानपुरी-02, थाना परपा-05, थाना नगरनार-08, थाना बस्तर-01 एवं थाना लोहण्डीगुडा-03, बकावंड-05, दरभा-05, कोडेनार-01 कुल 56 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी टीआई एमन साहू,दिलबाग सिंग, धनंजय सिन्हा,किशोर केंवट,शिशुपाल सिन्हा, जयप्रकाश गुप्ता, लीलाधर राठौर, तामेश्वर चैहान, संतोष सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास, अमित शुक्ला, पीयुष बघेल,होरीलाल नाविक आदि पुलिस अधिकारीयो की अहम भूमिका रही।