jdp, 04-03-2023 15:54:34 .
रविश परमार जगदलपुर। ओबीसी महासभा 25 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में जन अधिकारी रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारित आरक्षण विधेयक पर महामहिम राज्यपाल से हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के बस्तर संभाग अध्यक्ष दिनेश यदु ने बताया कि राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की जनगणना के उपरांत आकड़े प्रकाशित करने, जनसंख्या के बराबर न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के सभी उपक्रमों में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, दो दिसंबर 2022 को पारित आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर करने का अनुरोध, मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को लागू करने प्रत्येक जिला मुख्यालयों में ओबीसी महासभा के लिए भूमि, भवन आवंटित करने, प्रत्येक तहसील मुख्यालयों में ओबीसी के लिए पृथक से सर्व सुविधा युक्त छात्रावास की व्यवस्था करने, राज्य छात्रवृत्ति में विसंगतियों को दूर करते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भांति समान शर्तों एवं दरों पर ओबीसी को भी छात्रवृत्ति देने, ओबीसी के शासकीय सेवकों को पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने समेत सभी प्रमुख मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिले से बड़ी संख्या में बस्तर के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल होंगे।