jdp, 04-03-2023 12:28:10 .
रविश परमार जगदलपुर। होली के माहौल में शराब पार्टी करने का खामियाजा कुछ युवाओं को भुगतना पड़ा है। शहर के अलग अलग सुनसान इलाको में शराब पार्टी कर रहे 7 युवकों को कोतवाली पुलिस की टीम ने आबकारी ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 7तो आरोपितों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि होली के मद्देनजर शहर के सभी इलाको में सघन गश्त चलाया जा है और यह पर्व शांति से मने इस लिए असमाजिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर, सात युवकों को शराब पीते हुये पकडा़ है। जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम राम यादव, रोहन पानीग्राही, अनिल कश्यप, चंद्र प्रकाश यादव एवं मनोज सूर्या निवासी डोगाघाट बीजाभाटा व संतोष ठाकुर निवासी डोंगरीगुड़ा कुदालगांव और सागर ठाकुर निवासी लालबाग लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर का होना बताये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 36 (च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।