jdp, 03-03-2023 19:36:02 .
रविश परमार जगदलपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की जरुरत भी बढ़ने लगती है। इसे देखते हुए निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने पानी के अपव्यय को रोकने के लिए निगम की टीम को सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही निगम पीएचई विभाग को टुल्लू पंप से पानी खींचते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने कहा है। इसके बाद टीम ने शहर के विभिन्न वार्डो में घूमकर करवाई करना प्रारंभ कर दिया है । जिसके तहत शुक्रवार को शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित छ: टूल्लू पंप जप्ती करने की कार्रवाई किया गया। साथ ही वार्ड में घर घर जाकर बकाया जलकर की राशि वसूली की जा रही है। वही जलकर राशि नहीं पटाने वाले के ऊपर कार्रवाई करते नल कनेक्शन काटने का कार्य भी किया जा रहा है। जलकर प्रभारी राकेश झलके ने बताया आयुक्त के निर्देश पर शहर के 48 वार्ड में बकाया जलकर वसूली व अवैध टूल्लू पंप जप्ती की कार्रवाई प्रारंभ किया गया है यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान टिलेश ठाकुर, सोन सिंह, कृष्णा पाठक, चेलाराम सिन्हा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।