27-12-2017 17:14:20 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। देश के तीसरे सबसे बड़े इन्द्रावती टायगर रिजर्व क्षेत्र में वन अमला को टायगर होने के सुराग मिले है। टायगर के मल को वन अमला ने बरामद कर लिया है। इसे परीक्षण के लिए देहरादून भेजा जा रहा है।
रिजर्व क्षेत्र के कुटरू अनुभाग में एक पखवाड़े पहले वन अमला को बाघ की मौजूदगी की सुचना मिली थी। इसके बाद हरकत में आया वन अमला ने बाघ के मल को बरामद किया।क्षेत्र में मल बाघ का है या बाघिन इसका पता लगाने परीक्षण के लिए मल को देहरादून लैब भेजा जा रहा है। एसडीओ आरएस वट्टी के मुताबिक क्षेत्र में विचरण करने वाला बाघ है या बाघिन ये परीक्षण के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बाघ की मौजूदगी के बाद वन अमला सक्रीय हो गया है। इसके संरक्षण संवर्धन के उपाय किये जा रहे है।