jdp, 01-03-2023 19:49:53 .
रविश परमार जगदलपुर। ट्रैफिक नियमो क़ी अनदेखी कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस अब फुल एक्शन मोड में है। यातायात पुलिस गलत तरीको से लिखे नंम्बर प्लेट मोडिफाई साइलेंसर, तीन सवारी, क्षमता से अधिक बैठा कर ले जा रहे सवारी वाले वाहनों, काली फ़िल्म लगे वाले वाहनों आदि के विरुद्ध विशेष आभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। पूरे अभियान की मॉनिटरिंग खुद ट्रैफिक टीआई कर रहे है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की सड़क सुरक्षा सप्ताह से लेकर अब तक लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया पर अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों, नाबालिंग गाड़ी चालको, तीन सवारी वाले वाहनों, शीशों पर काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।