jdp, 28-02-2023 21:52:43 .
रविश परमार जगदलपुर। दरभा पुलिस ने गांजा तस्करी के लिए राजिस्थान से आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 25 किलो से अधिक का गांजा पकड़ा है। इस गांजे की कीमत 128250 रूपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने पुलिस की पकड़ से बचने मार्शल गाड़ी की छत को काटकर सीक्रेट चैंबर बनाया था पर दरभा पुलिस के तगड़े नेटवर्क ने तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि दरभा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा के मलकानगिरी के रास्ते गांजे की तस्करी होने वाली है इसके बाद परपा एसडीओपी ऐश्वर्य चन्द्राकर के मार्गदर्शन में दरभा टीआई शिशुपाल सिन्हा ने एक टीम बनाई इसके बाद पुलिस टीम ने दरभा के बाजार चौक में चेकपोस्ट लगाकर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इस दौरान वहां से एक सफेद रंग की मार्शल क्रमांक MH 13 AN 4184 गुजरने लगी जिसको रोक कर इसकी तलासी ली इस दौरान गाड़ी में बैठे दो लोग पुलिस को देखकर घबराने लगे कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने गाड़ी की छत में गांजा छिपकर ले जाने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के चैंबर से 25.650 किलोग्राम गांजा जप्त किया। पकड़े गए आरोपियों का नाम राकेश विश्नोई पिता मोहन राम व सुरेन्दर विश्नोई उर्फ श्याम सुंदर पिता घेवर राम बिश्नोई है आरोपियों के खिलाफ 20 ख ॥ (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।