jdp, 28-02-2023 20:33:34 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से गांजा खपाने जगदलपुर आई एक युवती को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस तस्कर के पास से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने पुलिस से बचने अब नया तरीका ईजाद किया है अब वह लड़कियों और महिलाओं से गांजा सप्लाई का काम करवा रहे है अबतक पुलिस ने 5 को ऐसे ही मामलों में पकड़ा है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा से एक युवती गांजे की खेप लेकर जगदलपुर आ रही है। इसके बाद नगरनार पुलिस ने टीम बनाकर गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इस दौरान धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें एक संदिग्ध युवती दिखी जो पुलिस को देखकर घबराने लगी इसके बाद महिला पुलिस स्टाफ ने इसके बैग की चैकिंग की जिसमे कुल 10 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ पूछताछ में युवती ने अपना नाम उर्मिला हन्तल पिता जग्गु हन्तल बताया युवती सिमलीगुड़ा की रहने वाली है। युवती के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां आए उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया पूरी कार्यवाही में नगरनार थाने की महिला पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।