jdp, 27-02-2023 20:35:40 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में अब साइलेंसर बदलकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं है। यातायात पुलिस सड़कों पर तेज आवाज वाले साइलेंसर के साथ बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है साथ ही मूल साइलेंसर को बदलकर कुछ गाड़ी चलाने वालों पर जुर्माना तो ऑनस्पॉट कुछ के साइलेंसर भी बदले गये है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर चलने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है देखा जा रहा है की कई बाइकर्स अपनी बाइकों में तरह-तरह के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं, जिनसे लोगों को असुविधा होती है। ऐसे वाहनों से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि साइलेंसर की तेज आवाज से लोग चिड़चिड़ापन और असहज महसूस करते हैं। तेज आवाज करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के जुर्माना लगाया जाएगा एवं संबंधित वाहन चालक पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।