jagdalpur, 27-12-2017 15:41:27 .
जगदलपुर | एक दिन पहले रेट पर लावारिश पड़े बच्चे को उठाकर उसकी देखभाल करने वाली पिंक स्कॉड की महिला पुलिस कर्मी संगीता मंडल को बस्तर आईजी विवेका नंद सिन्हा ने एक हजार रूपए नकद रिवार्ड दिया है आप को बतादे की पुलिस की वर्दी से अपराधी कांपते हैं लेकिन यह मासूम महिला पुलिस की गोद में आराम से सो रहा है। यह तस्वीर है जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जहां यह बच्चा अपने मां-बाप के साथ लाया गया था। आपसी लड़ाई के बाद उन्होंने बच्चे को रेत पर फेंक दिया था। सूचना मिली तो सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर पूछताछ के बाद पता चला कि सनसिटी में रहने वाले पप्पन और उसकी पत्नी सुमन के बीच लड़ाई हो गई थी। दोनों संभवत: शराब के नशे में थे। पुलिस ने बच्चे को और उसकी मां को हास्पिटल लाया। यहां लाने के दौरान भी मां की हालत कुछ ठीक नहीं थी। ऐसे में साथ आई महिला पुलिसकर्मी ने ही बच्चे को गोद में ले लिया और सीने से लगाए रखा। मुलाहिजा के लिए करीब दो घंटे का समय लगा इस दौरान महिला पुलिस ने ही बच्चे को संभाले रखा। बच्चा भी वर्दी वाली मां की गोद में आकर शांति से चुपचाप पड़ा रहा।