jdp, 23-02-2023 18:21:51 .
रविश परमार जगदलपुर। एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन में से एक बस्तर परिवहन संघ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। संघ के 2182 सदस्य 26 फरवरी को बस्तर परिवहन संघ के कुल 7 पदों के लिए मत देकर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। इसके लिए करीब 22 प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल किया हैं। बस्तर परिवहन संघ का चुनाव लड़ रहे एकता पैनल के सदस्यों ने आज प्रेस वार्ता कर उनके चुनाव लड़ने का उद्देश्य बताया। एकता पैनल से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अमर रियर ने बताया कि 2 साल में किसी प्रकार का विवाद नहीं होना ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। कोरोना काल मे भी हम सदस्यों के साथ खड़े रहे, हमने रायपुर कार्यालय खोला, हमने संघ को घाटे से उभारा और सामाजिक कार्यो के लिए सुपर फैसिलिटी का एम्बुलेंस लिए यह एम्बुलेंस संघ के सदस्यों के अलावा बस्तर वासियों की सेवा में उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने कहाँ की वे किसी पार्टी के नही है पर खुटपदर गोली कांड के बाद बंद पड़े बीपीएस को खुलवाने में कांग्रेस ने जो साथ दिया है उसे भुला नही जा सकता जिसने बीपीएस का साथ दिया और उसके लिए किया उस पार्टी के बारे में बोलना तो पड़ेगा ही ना। इसके अलावा सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया झा ने बताया कि खुटपदर गोली कांड के बाद 11 महीने बिना संध के उन्होंने सब को संघटित कर के रखा। मेंबरशिप की खरीदी बिक्री के धंधे को उन्होंने बंद करवाया साथ ही उन्होंने बताया कि संघ का शोषण जिन्होंने किया वो जो एक दूसरे के धुर विरोधी थे वो आज एक हो गए है ऐसा क्या हो गया जो एक दुसरे को गाली देने वाले साथ आ गए।
गौरतलब है की 2182 सदस्यो वाले बीपीएस का चुनाव 26 फरवरी को होना है इस बार 2 पैनल के बीच कांटे की टक्कर है।पिछले कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे अमर रियार पुनःसचिव पद के लिए कन्हैया झा इस बार एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए हैं। तो वहीं पूर्व कमेटी में उपाध्यक्ष प्रदीप पाठक अध्यक्ष पद के लिए और महेंद्र सिंह नयन सचिव पद के लिए अपना पैनल से चुनाव में खड़े हुए हैं।