jdp, 21-02-2023 17:32:08 .
रविश परमार जगदलपुर। भाजपा कार्यलय का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले बैरिकेट पर रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार और ED के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया। दरअसल ईडी द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर छापेमारी की कार्रवाई से आक्रोशित युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा दफ्तर घेराव का कार्यक्रम रखा था इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता राजीव भवन से रैली की शक्ल में निकलकर भाजपा दफ्तर के पास पहुँचे जहाँ पुलिस ने उन्हें पहले रोक लिया जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार और ED के विरुद्ध जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और पुतला फूंक डाला। इस दौरान उग्र होते कार्यकताओ को रोकने का प्रयास पुलिस ने किया जिससे कुछ छात्रों को छोटे भी आई।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने संयुक्त रूप से कहा की कांग्रेस का 85 वा अधिवेशन छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रखा गया है इसी से बौखलाकर मुद्दाहिन भारतीय जनता पार्टी के लोग ED जैसे संस्थानों के उपयोग कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये भूपेश बघेल की सेना है इन सब चीजों से घबरा कर हार मानने वाले लोग नही है, हम "पहले भी लड़े थे आगे भी लड़ेंगे" और इस तानशाह केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा,प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया,ज्योति राव, युवा कांग्रेसी मोनू डेविड,अंकित पारेख, लव मिश्रा,विमल बिसाइ,महेश द्विवेदी,जशकेतन जोशी,गौरव अयंगर,सोनारू नाग, सामेल नाग,विजय नाग, सत्या ठाकुर,रोशन,राहुल, विक्की राव,एनएसयूआई ग्रामीण अध्यक्ष नीलम कश्यप,एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट,छात्र नेता अंकित सिंह,छात्र नेता उसमान रजा,बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नंदू बिसाई,छात्र नेता नूरेंद्र साहू,छात्र नेता माज लीला,फैसल नवी,पूर्वेंद्र बघेल,करण बजाज, अयाज़ खान,अभय सिंह,अंकित पांडे,सूरज सिंह,अनंत सिंह,गिरीश साहू,मनीष कश्यप,किशोर,पंकज,गीतांशु,सागर कश्यप,सुरेंद्र कश्यप, चिराग,आशीष, कर्तव्य, कुणाल, नवीन,दुशाल, हंसू नाग, अविनाश, अभिजीत, समीर, अभय, आयुष, अंकितनागवंशी, तरुण, सुमीत,चिंटू, हरिओम, अविनाश दास, जीतू, चित्रांश, दीपक, राजा,देवेश,बलराम, दुष्यंत,मनीराम व अन्य सैकड़ों युवा एवं छात्र मौजूद थे।