jdp, 19-02-2023 20:49:18 .
जगदलपुर। शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुराना पेंशन प्रदान करने, क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान, करने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने, पुराना पेंशन में 33 वर्ष की अहरकारी सेवा की स्थान पर 20 वर्ष करने के प्रमुख मांग के लिए पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें शिक्षाकर्मी सविलियन के सूत्रधार छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष केदार जैन, टीचर्स एसोसिएशन प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष विकास राजपूत के संयुक्त नेतृत्व में गठित इस मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 20 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में एलबी संवर्ग के 1.80 लाख शिक्षक प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।जिसके साथ बस्तर क्षेत्र के सभी 7 जिला मुख्यालयों में जिला संचालकों की अगुवाई में प्रदर्शन होगा और मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें बस्तर अंचल के हजारों शिक्षक शामिल होंगे। इससे स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति रहेगी मध्यान भोजन पूरी तरह प्रभावित होगा। मोर्चा के प्रांतीय पदाधिकारी शिवराज सिंह ठाकुर, प्रवीण श्रीवास्तव ने राज्य सरकार से मांग किया है कि जन घोषणा पत्र में शिक्षकों के के लिए किए हुए वायदे को सरकार पूरा करें और शिक्षकों की समस्याओं को दूर करें। बस्तर के जिला संचालक शैलेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता ने सभी शिक्षक एलबी संवर्ग से अपने जायज हक व अधिकार को प्राप्त करने के लिए आयोजित इस धरना प्रदर्शन में शत-प्रतिशत रूप से शामिल होने का अपील किया है। बस्तर संभाग मुख्यालय का धरना कृषि उपज मंडी जगदलपुर में प्रातः 11:00 बजे से आरंभ होगा अधिक से अधिक संख्या में है शिक्षक साथी उपस्थित होकर अपनी मांगों को पूर्ण कराने हेतु शामिल होवे।