jdp, 19-02-2023 19:32:26 .
रविश परमार जगदलपुर। बोधघाट पुलिस की टीम ने आड़ावाल रेल्वे क्रॉसिंग के पास से एक युवक को पकड़ा है पुलिस ने उसके कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान भानपुरी में रहने वाले राहुल तिवारी के रूप में हुई है।
मामले का खुलासा करते हुए विकास कुमार ने बताया की रेल्वे क्रॉसिंग आड़ावाल कुरंदी जाने वाले मार्ग के पास एक युवक के द्वारा पिस्टल को बेचने जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीआई दिलबाग सिंह, लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा ने एक टीम बनाकर रेड की कार्यवाही को अंजाम दिया। जहां आरोपी राहुल तिवारी 24 वर्ष निवासी ग्राम चपका, थाना भानपुरी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है। उसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे रिमांड में जेल भेज दिया।
इसके अलावा एक अन्य मामले में बोधघाट पुलिस ने एक तस्कर को गांजे की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस तस्कर के पास से लाखों रुपयों का गांजा भी बरामद किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन में संदिग्ध सामान को लेकर करकापाल रेलवे क्रासिंग के आसपास घूम रहा है। सूचना मिलते ही बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तत्काल ही करकापाल रेलवे क्रासिंग के लिए निकल गई। इसके बाद पुलिस ने करकापाल रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी करते हुए एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन यूपी 92 एल 7600 को चेकिंग के लिए रोक लिया। वाहन को रोकने के बाद पुलिस ने चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी में पुलिस ने वाहन से लगभग 21 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। कड़ी पूछताछ में आरोपी वाहन चालक सूर्यानन्द द्विवेदी (23) निवासी उत्तरप्रदेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 21 किलो गांजा के साथ स्कार्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते आरोपी को जेल भेज दिया है।