jdp, 19-02-2023 17:49:26 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक चोर को परपा पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने चोर के पास से 4 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि परपा क्षेत्र में गुंडे बदमाशो और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को परपा इलाके में गाड़ी चोरी होने की लगातार खबरें मिल रही थी इसके बाद परपा टीआई धनजंय सिन्हा ने एक टीम बनाकर मामले की खोजबीन शुरू की इस दौरान जानकारी मिली कि ओड़िसा और जगदलपुर की सीमा कुसमी में एक व्यक्ति रह रहा है इसके बाद सेवक लाल उर्फ सतीश सिन्हा एकटागुड़ा पंचायत कुसमी को पकड़ा गया आरोपी के पास से 4 मोटर सायकल जप्त किया गया। पूछताछ में इसने बताया कि 2 मोटर सायकल मेडिकल कालेज डिमरापाल से, 1 मोटर सायकल कोतवाली इलाके से चुराया था साथ ही इसके पास मिले एक अन्य मोटर सायकल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। चोरी की गई 04 मोटर सायकल की कीमत करीबन 2 लाख रू है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।