jdp, 19-02-2023 15:29:57 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर व ग्रामीण इलाकों में ओवरलोड सवारियों को ले जाने वाली गाड़ियों पर यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। यातायात पुलिस ने रविवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे गाड़ियों का 55सौ रुपये चालान काट रही है साथ ही सवारियो को गाड़ियों के बाहर खड़े करने के लिए बनाए गए पैर दान को कटवाया जा रहा है। बताया जा रहा की ज्यादा पैसा कमाने के लालच में गाड़ीयो पर क्षमता से अधिक सवारीयो को ले जाया जा रहा है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर चलने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में अभियान चला कर क्षमता से अधिक सवारीयो को ले जाने वाली गाड़ियों पर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही गाड़ियों में सवारियों के लिए बनाए गए पैरदान को वैल्डिंग कटार से कटवाया जा रहा है ताकि इन गाड़ियों के पीछे कोई सवारी लटक कर जा ना पाए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।