jdp, 19-02-2023 14:43:25 .
रविश परमार जगदलपुर। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर असमंजस में हैं शिक्षक जिसे लेकर पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले पूरे प्रदेश में विधायकों को ज्ञापन सौंपकर समर्थन प्राप्त कर रहे हैं । रविवार को मोर्चा के नेता शिवराज सिंह ठाकुर, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता के नेतृत्व में बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन को सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ लागू किया। आज वह उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है बातें कर्मचारी नेताओं ने लखेश्वर बघेल के समक्ष बात रखी जिस पर लखेश्वर बघेल ने सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सके ऐसी नीति बनाने पर बात की जाएगी।इस अवसर पर पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला बस्तर के द्वारा ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवराज सिंह ठाकुर प्रवीण श्रीवास्तव शैलेंद्र तिवारी राजेश गुप्ता चंद्रशेखर पांडे, हरेंद्र राजपूत, योगेश हरदाहे, विष्णु यादव, लछूराम बघेल, शत्रुघ्न कश्यप, नारायण लाल साहू, दयानिधि सेठिया, नेहरू लाल कश्यप, अमित पाल, श्रीमती सुमित्रा बघेल, रूद्र नारायण भारद्वाज, रविंद्र ठाकुर कृष्णा ठाकुर, ताहिर शेख सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।