jdp, 17-02-2023 13:00:49 .
रविश परमार जगदलपुर। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा विकासखंड बस्तर के द्वारा पुरानी पेंशन में आ रही दिक्कतों को लेकर जिला संचालक शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जी के निवास जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन के तहत आ रही दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करूंगा ।छत्तीसगढ़ की सरकार शिक्षक संवर्ग के साथ है ।उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के साथ न्याय होगा उन्होंने शिक्षकों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही। जिला संचालक शैलेंद्र तिवारी ने विधायक से कहा कि पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे ।साथ ही पेंशन निर्धारण हेतु अहरकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने की मांग की साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना को लेकर भी विधायक को अवगत कराया। इस अवसर पर शैलेन्द्र तिवारी जिला संचालक,रुद्रनारायण भारद्वाज, चेतेंद्र प्रसाद पाणिग्राही, संजय तिवारी,लखेराम बिसाई, पदम् कश्यप,जोगेंद्र पाण्डे प्रेमनाथ दिवान, भगत राम कश्यप, महेश बेस, गिरधर पटेल, विनय कुमार ठाकुर मनीराम बघेल सुकालू राम बघेल सुखचंद,बघेल,टीआर दुर्गम, दुर्योधन बेध,राम प्रसाद साक्षी, सेवक राम नेताम, कुलन मौर्य, संजीव शर्मा,रवि नामदेव, तुलसी बघेल,भास्कर जायसवाल,जनक राम बघेल, कन्हैया कौशिक, द्वारिका नरेश,गजेंद्र पाणिग्राही,अस्तु ठाकुर,रश्मि पाठक,सविता ठाकुर, ,ज्योति दुर्गम, जीवेंद्र पांडेय,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।