jdp, 15-02-2023 21:48:57 .
रविश परमार जगदलपुर। किसान नेता राकेश टिकैत इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बुधवार को वे जगदलपुर आए जहां उन्होंने आदिवासी समाज भवन में नेताओं से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बताया कि वे भूमि अधिग्रहण के बारे में जानने आये थे ना यहां ngt का कानून लागू है ना आदिवासियों की भूमि जो अधिग्रहित की जा रही है उसपे कानून लागू है यह कानून दिल्ली में जरूर दिखाई देता है। यहां की फसलें पर msp गैरेन्टी कानून लागू हो ये बात हमने यहां की सरकारों को कहा है साथ ही इस विषय पर भारत सरकार को चिट्ठी लिखने का सुझाव भी उन्होंने दिया है। केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी की मांग नहीं मांगे जाने की बात पर उन्होंने कहा है कि सरकार व्यापारियों की है इसलिए किसानों की नहीं सुनती है उन्होंने कहा कि देशभर के किसान एकजुट हो ये उनकी कोशिश है उन्होंने बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे पर कहा कि यदि सरकार इसका निजीकरण करती है तो इसका प्रॉफिट भी किसानों को सीधे तौर पर दिए जाने की जरूरत है।