jdp, 15-02-2023 17:53:38 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर विकासखंड मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्तर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओ के विद्यार्थियों ने अपने रंगारंग प्रस्तुति से सभी गणमान्य अतिथियों तथा उपस्थिति दर्शकों को मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थिति गणमान्य अति थियों द्वारा मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवम् दीप प्रज्वलन कर विधिवध किया गया। कार्यक्रम के दौरान गत शैक्षणिक सत्र में सभी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में विद्यालय का प्रतिनिधितव किए विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनी राम कश्यप जनपद शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन मौर्य जी, उपाअध्यक्ष श्रीमती सलीना सैमसन , नेता प्रतिपक्ष अनिल परिहार शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भृगु तिवारी, पार्षद अनूप तिवारी जी, डॉ वी एस राजपूत जी, एल्डर मन हुसैन खान जी, रियाज़ खान बीईओ अरुण देवांगन, शैलेन्द्र तिवारी संस्था के प्राचार्य पी आर लौत्रे जी, उपप्राचार्य कुलेश्वर यादव जी, प्राथमिक प्रधान अध्यापिका राजबीर श्रीवास्तव जी,हेमन्त कुमार साहू, भरत राम यादव, बी श्रीनिवास राव, सूरज निषाद, तस्नीम बनो, मधु तिवारी, गोपाल चन्द्र रॉय, भार्गव पाण्डेय, सुमिता जोशी, नित्या तिवारी मिश्रा, गौतम देवांगन, कौमुदी तिवारी, माधुरी ठाकुर, रविशंकर रॉय, शांति बघेल, राहुल मंडल, नम्रता खंबारी, यशोदा नाग, इंद्रद्वाज पाणिग्रही, चुन्नू राम कश्यप, पूजा श्रीवास्तव, सुलेखा यादव उपस्थित थे।