जगदलपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल बस्तर लोकसभा प्रभारी योगेश पानीग्राही ने सरकार की स्काई योजना बीजापुर में फ्लॉप होने का अंदेशा जताया है क्योंकि बीजापुर जिले में नेटवर्क समस्या आए दिन की समस्या बन चुकी है जिसके कारण कई बार बड़े-बड़े आंदोलन भी बीजापूर की जनता ने किए हैं। रविवार को बीजापूर प्रवास के बाद जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार भैरमगढ़ विकासखंड को छोड़कर किसी अन्य विकासखंड में नेटवर्क सुविधा नहीं रहती है और सर्वाधिक दिलचस्प बात है कि जिला मुख्यालय में भी बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं रहता है तो सरकार कैसे स्काई योजना को मूर्त रूप देगी। बीजापुर जिले में एक निजी कंपनी का नेट लगाया जा रहा है उसका काम भी सुस्त है जिससे वहां की जनता परेशान है सर्वाधिक दिलचस्प है कि भोपालपट्टनम ब्लॉक में निजी कंपनी द्वारा 4जी का नेटवर्क लगाया जा रहा था किंतु भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के खास सहयोगी के दखल के कारण निजी कंपनी ने अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया और सरकार की उपक्रम इस योजना को फलीभूत नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास 2जी और 3जी सेवा ही उपलब्ध है जबकि सरकार जो मोबाइल खरीदना चाहती है वह 4जी सेवा से ही चलेगी इसलिए बीजापुर में यह योजना फ्लॉप साबित होगी।