jdp, 13-02-2023 14:34:39 .
रविश परमार जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने नानगुर इलाके के ग्राम बामनरास में छापामार कार्यवाही करते दो लग्जरी गाड़ियों से 50 हजार रुपये के बेशकीमती कुल 34 नग साल चिरान लकड़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वन विभाग की पकड़ से बचने गाड़ियों में प्रेस लिखवा लिया था जिससे वे आसानी से इस तस्करी को अंजाम दे पाते। पर वन विभाग की पैनी नजरो से तस्कर बच नही पाए लकड़ी लोड करते ही आरोपी को टीम ने पकड़ लिया और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान वन विभाग की टीम को जानकारी मिली कि नानगुर इलाके के ग्राम बामनरास में कुछ लोगो द्वारा दो गाड़ियों में लकड़ी चिरान लोड किया जा रहा है इसके बाद वन विभाग की 5 अलग अलग गाड़ियों में एक टीम मौके पर पहुँची। टीम ने चारों ओर से घेरा बंदी करते हुए स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक सी जी 18 टी 0342 जिसमें प्रेस लिखा हुआ था उससे चिरान 13 नग 0.163 घन मीटर जिसमें मालिक अमित कश्यप व लक्ष्मण ग्राम चिड़पाल निवासी को पकड़ा वही दूसरी टवेरा क्रमांक सी जी 04 एच ए 3641 जिसमे 21 नग चिरान के साथ लखेश्वर यादव व सुंदर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चिरान की कीमत 50 हजार के करीब आंकी गई है। इस अभियान में मुख्य वन संरक्षक मो. शाहिद, वनमण्डलाधिकारी डी.पी. साहू उपवनमण्डलाधिकारी आशिष कोट्रीवार का मार्ग दर्शन व निर्देशन रहा। साथ ही अभिषेक श्रीवास्तव, अमित झा, निर्मल देवांगन, प्रमोद नेताम, दामोदर सेठिया, शंभूनाथ मौर्य, सुखराम कश्यप, रामसिंह बघेल, संजीत बोस एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही रेंजर देवेंद्र ने बताया कि लकड़ी तस्करों से पेड़ो को बचाने के लिए लगातार डे नाईट पेट्रोलिंग की जा रही है।