jdp, 12-02-2023 20:40:09 .
रविश परमार जगदलपुर। करकापाल मुर्गा बाजार में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को बोधघाट पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बीते दिनों शहर सिमा से सटे ग्राम करकापाल मुर्गाबाजार में एक व्यक्ति की मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचकर जांच करने लगे जाँच में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने से धारा 302 भादवि0 का अपराध किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कारित करना पाये जाने धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके बाद
बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह, परपा टीआई धनंजय सिन्हा और सायबर सेल प्रभारीलालजी सिन्हा ने खोजबीन शुरू की इस दौरान सायबर सेल जदगदलपुर से तकनीकी सहायता प्राप्त कर मुर्गा बाजार में आने जाने वाले लोगों एवं दिनांक समय घटना दौरान घटनास्थल पर उपस्थित संदेही राजेश पूनेम पिता मंगू पुनेम उम्र 22 वर्ष निवासी 36 क्वार्टर के पास महारानी वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि घटना दिनांक अपने दोस्तों के साथ मोटर सायकल में करकापाल मुर्गाबाजार गया था। मुर्गा लड़ाई दौरान दांव भी लगाया और पैसा हार गया। शाम को लगभग 06ः00 बजे मुर्गा बाजार बंद होने के बाद अपने दोस्तों को देखा जो नहीं दिखे सभी चले गये थे। कुछ दुकान वाले अपना सामान समेट रहे थे वहीं मुर्गा बाजार में आया एक व्यक्ति मिला जिसके साथ बैठकर दारू पीने लगे इधर अंधेरा होने के कारण सभी लोग बाजार से चले गये थे। अंधेरा होने के कारण अपने मोबाईल के फ्लैश लाईट को चालू करके उजाला में बैठे थे कि उसी दौरान उस व्यक्ति के द्वारा मोबाईल लेकर भागने लगा फिर आरोपी के द्वारा वही पर से एक बांस का डंडा को पकड़कर उसके पीछे सिर में दो-तीन बार मारा | आरोपी ने उस व्यक्ति को लात घूंसे से मारपीट करने दौरान पास में रखे लोहे के चैकोरनुमा टुकड़ा से उस व्यक्ति के चेहरे गले के उपर कई बार वार करते हुए उसके पैंट को दो हिस्सों में फाड़ते हुए उसके एक हिस्से से गले में लपेटकर गांठ लगाकर गला घोंटकर हत्या करना बताया। आरोपी से उसका मोबाईल व सिम सहित घटना में प्रयुक्त आलाजरब तथा मृतक का फाड़े हुए पैंट का टुकड़ा जिसे मुर्गा बाजार जाने वाले रास्ते में रोड किनारे झाड़ियों में फेंका था गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथनानुसार जप्त किया जाकर दिनांक 12.02.2023 के 12ः30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।