jdp, 12-02-2023 19:13:46 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ऑटो के जरिए ओड़िसा से यूपी गांजा तस्करी कर ले जा रहे चार तस्करों को धरदबोचा है पुलिस ने गांजा तस्करो के कब्जे से 35 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। मामले में खास बात ये है कि गांजा तस्करो ने पुलिस की पकड़ से बचने लिए बिल्कुल ब्रांड न्यू ऑटो का इस्तेमाल कर रहे थे यही नही पुलिस को तस्करी का भनक न लगे इसके लिए बाकायदा झोला आदि लेकर सवारी की तरह तस्कर बैठे थे पर ओड़िसा बॉडर में लगातार चल रही चैकिंग में वे पकड़े गए।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी की गांजे की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। इसके बाद नगरनार टीआई विकास कुमार ने एक टीम बनाकर छत्तीसगढ-उडीसा बॉडर धनपुंजी में चैकिंग शुरू किया इस दौरान उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही शोल्ड ऑटो पुलिस को देखकर तेजी से मुड़ने लगी और उसमें बैठे चार व्यक्ति ऑटो छोड़कर भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ा। इसके बाद ऑटो की चैकीग की गई तो उसमें 35 किलो गांजा मिला। इसके बाद चारो से पूछताछ की तो उन्होंने ओड़िसा से इस गांजे को खरीद कर यूपी ले जाने की बात कही पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अमित पटेल पिता राम अवधेश, रंजीत पटेल पिता विजय बहादुर पटेल, जउआद अली पिता गुलशन, लव कुश पिता रघुराई बताया चारो तस्कर प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहे वाले है इनके कब्जे से मिले गांजे की कीमत गांजा मिला जिसकी कीमती 3 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।आरोपीयो के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।