jdp, 10-02-2023 20:23:40 .
रविश परमार नारायणपुर। आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी. सुंदरराज एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में नारायणपुर में *‘‘भूमकाल सद्भावना दौड़’’* का आयोजन किया गया। उक्त ‘‘ भुमकाल सद्भावना दौड़’’ कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7ः00 बजे बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर में किया गया। कार्यक्रम में बस्तर के शहीद वीर गुण्डाधुर के फोटो पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा पुष्पांजली अर्पित किया गया। तत्पश्चात बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड से भूमकाल सद्भावना दौड़ प्रारंभ कर मुख्य मार्ग, सोनपुर रोड, आश्रम तिराहा होकर वापस बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद वीर गुण्डाधुर के द्वारा भूमकाल विद्रोह एवं उनके किये गये वीरता पूर्ण कार्याें को स्मरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर, श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा,रघु मानिकपुरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), लौकेश बंसल , उप पुलिस अधीक्षक विनय साहू, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी ,शहर के गणमान्य नागरिक, छात्र , छात्राएं एवं युवक, युवतियां सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त आज जिले के सभी थानों में भूमकाल दिवस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ में मिलकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है , ज्ञात हो कि 10 फरवरी को बस्तर जिला के ग्राम नेतानार के क्रांतिकारी अमर शहीद वीर गुण्डाधुर ने अंग्रेज शासन के विरूद्ध भूमकाल विद्रोह का नेतृत्व किया था जिन्हें आज भी बस्तर की जनता याद करती है।