jdp, 09-02-2023 14:41:17 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के जैन बाड़ी में 25 दिवसीय योगा शिव शिविर संचालित किया जा रहा है योगा शिविर में शहर के और शहर से लगे जिलों से लोग आकर सुबह योगा करने पहुंच जाते हैं दरअसल जगदलपुर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में 25 दिवसीय सहयोग शिविर मनोज पानीग्राही द्वारा कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि निरन्तर योग अभ्यास से सामान्य बीमारी से लेकर कैंसर रोग तक का उपचार संभव है। ठीक समय से प्राणायाम करने पर हृदय, फेफड़े एवं मस्तिष्क संबंधी समस्त रोग तो दूर होते ही हैं। साथ में मोटापा, मधुमेह, कोलेस्ट्राल, कब्ज, गैस, अम्लपित्त, सांस रोग, माइग्रेन, रक्तचाप, किडनी के रोग दूर रहते हैं। सामान्य रोगों से लेकर कैंसर तक सभी साध्य-असाध्य रोग नहीं होने पाते हैं। यहां 100 से ज्यादा लोग योगा का लाभ ले रहे हैं योगा से कई बीमारियों से लोगों को लाभ भी मिल रहा है कई प्रकार के शारीरिक योगा करवाया जाता है जगदलपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा जोशी ने बताया कि उन्हें कमर में काफी समय से दर्द रहता था वहां चल फिर भी नहीं पाती थी और उनके बाल झड़ने शुरू हो गए थे जब से वह योगा कर रही है उन्हें काफी आराम मिल रहा है वही सुकमा से आए देवराज नाग बताते हैं कि उनका वजन 60 किलो से ऊपर बढ़ता ही नहीं था जब से जगदलपुर आकर योगा कर रहे हैं 3 माह में उनका वजन 70 किलो का हो गया है मंजू लुक्कड़ ने बताया कि उन्हें डेढ़ साल से शुगर की शिकायत थी और वहां मेडिसन ले रही थी तीन माह से योगा कर रही है अब उन्हें शुगर से लाभ मिला है योगा करने से कई लोगों को कई बीमारियों से लाभ मिल रहा है।