26-12-2017 14:22:48 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के तर्रेम के जंगलों से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने इलाके में सक्रीय दो नक्सलियों को धरदबोचा है। इनमें से एक आरपीसी सचिव है।
25 दिसम्बर को बासागुडा थाना से जिला बल और सीआरपीएफ 168 बटालियन की संयुक्त टीम निरीक्षक शरद सिंह और द्धितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार की अगुवाई में तर्रेम की तरफ नक्सली गस्त सर्चिंग के लिए गई हुई थी। पार्टी गस्त करते हुए मंगलवार को वापस लौट रही थी। इसी दौरान सुबह 4.30 बजे तर्रेम के जंगल में दो सन्दिग्ध ग्रामीणों को पकड़ा गया। ये पुलिस पार्टी को देख भाग रहे थे।घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया।उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम डोडी सोमलू(24) निवासी तर्रेम व ओयाम मंगलू(29) निवासी चिन्ना तर्रेम होना बताया।ये दोनों नामजद आरोपी है। और कई अपराधों में शामिल है। इनमें डोडी सोमलू आरपीसी सचिव के पद पर सक्रीय रहा तथा पूर्व में जिला सुकमा के रायगुड़म व केरलापाल एनकाउंटर में शामिल रहा। वही आरोपी ओयाम मंगलू नक्सली लीडर पापाराव के साथ सक्रीय रहा व वर्तमान में मिलिशिया सदस्य के रूप से कार्यरत था। दोनों को बासागुडा थाना में विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया।