jdp, 07-02-2023 16:24:49 .
रविश परमार जगदलपुर | शराब तस्करी के दौरान जांच के लिए सड़क पर खड़े एसआई पर कार चढ़ाने की कोशिश करने वाला फरार आरोपी दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस अफसरों ने बताया कि 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदली निवासी संजय गुप्ता अपनी मेहरून कलर की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने जगदलपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश मरई द्वारा अपने स्टाफ एसआई रामविलास नेगी, सउनि जेआर बघेल एवं अन्य स्टाफ के साथ एनएमडीसी चौक हाईवे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रहे थे। तभी एक मेहरून कलर की कार को एसआई रामविलास नेगी ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर संजय गुप्ता ने कार को पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की थी।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर है। वह मूलतः चाँदली (उड़ीसा बॉडर) का रहने वाला है।आरोपी के खिलाफ नगरनार थाना में आधा दर्जन से उपर अपराध दर्ज है आरोपी को पकड़ने के लिए बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह ने एक टीम बनाई थी जो आरोपी की खोजबीन कर रही थी टीम को सूचना मिली कि संजय गुप्ता धनपुंजी आया हुआ है इसके बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया।आरोपी के पास से घटना प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को भी जप्त किया गया है जिसके बाद उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।