jdp, 03-02-2023 18:58:18 .
रविश परमार जगदलपुर। बालाजी मंदिर के 22वें वार्षिक महोत्सव के तहत गुरुवार को मंदिर प्रांगण में भगवान सत्यनारायण स्वामी की कथा सुनी गई। आंध्र प्रदेश से पधारे विद्वान पंडित श्रीनिवासुलू के मार्गदर्शन में आयोजित पूजा विधान में शहर और आसपास के 6 सौ से अधिक दंपत्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर कथा श्रवण किया। पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव के तीसरे दिन भगवान बालाजी की विशेष हवन के बाद श्रद्धालु दंपत्तियों ने भगवान सत्यनारायण स्वामी जी की कथा सुनी। सत्यनारायण कथा के समापन के बाद श्रद्धालुओं ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया।
सांस्कृतिक संध्या में श्री शक्ति मंडली ने बाँधा समाँ
संध्याकालीन सत्र में मंदिर परिसर में 2 फ़रवरी, गुरुवार शाम को होने वाले ऊंजल सेवा और सहस्र दीपालंकरण से पहले श्री शक्ति कला एवं नाट्य मंडली द्वारा सांस्कृतिक एवं भक्तिमय कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान भीमावरम की भजन मंडली और विशाखापटनम कोलाटम दल के कलाकारों में भी अपनी गायकी और लोकनृत्य से भक्तों का ध्यान आकर्षित किया।
सम्मानित हुए बालाजी मंदिर के प्रधान अर्चक
श्रीनिवास कल्याणम् के अवसर पर विगत 7 वर्षों से लगातार बालाजी मंदिर में निर्विध्न रूप से पूजा अर्चना संचालित करने के लिये मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत आचार्य का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। श्री बालाजी टेंपल कमेटी बस्तर ज़िला आंध्र समाज के ट्रस्टियों द्वारा किए गये सम्मान के दौरान इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा और आंध्र समाज के वरिष्ठ सदस्य मुम्मनी अप्पल नायडू उपस्थित रहे।