jdp, 02-02-2023 16:14:38 .
रविश परमार जगदलपुर। बकावंड में स्थित पुलिस चौकी को राज्य शासन ने जारी अधिसूचना में पुलिस थाना के रूप में उन्नयन किया है। नव स्थापित इस बकावंड थाने में थाना करपावंड के दो गांव करंजी, बोरीगांव थाना बस्तर के तीन गांव किंजोली, छोटेदेवडा, छोटेदेवडा-2 को शामिल किया गया है। अब इस थाना क्षेत्र में कुल 35 गांव शामिल होंगे। बकावंड थाने की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी जिसमें 30 गांव शामिल थे। बढ़ती आबादी, ग्राम पंचायत से नगरीय क्षेत्र में तब्दील होने तथा कानून व्यवस्था के लिहाज से चौकी को लंबे समय से थाने में उन्नयन करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसके बाद राज्य शासन ने चौकी को थाने में उन्नयन करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुपालन में बुधवार को स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर आईजी सुंदरराज पी, एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल, सीएसपी विकास कुमार की मौजूदगी में उन्नयन किया गया। इसके साथ ही थाना बकावंड के प्रथम थाना प्रभारी के रूप में चन्द्रशेखर श्रीवास को चार्ज दिया गया उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स योगेश देवांगन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे, एसडीएम बस्तर ओमप्रकाश वर्मा, थाना प्रभारी नगरनार जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी करपावंड सुरेन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं थाना बकावंड सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।