jdp, 01-02-2023 20:31:16 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अवैध नशीली दवाइयों के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बोधघाट पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों के एक सौदागर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों रुपये के अवैध नशीली दवाइयां बरामद की है।पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस की धारा 21b के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मिशन ग्राउण्ड के पास एक युवक नशीली दवाओ को बेचने के लिए घूम रहा है इसके बाद बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह ने एक टीम बनाकर मिशन ग्राउंड में रेड की कार्यवाही की इस दौरान एक लड़के को पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम वेदांत सलूर पिता स्व0 ओलेकम सलूर, उम्र 25 वर्ष, निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक बताया इसके बाद तलाशी ली गई इस दौरान होण्डा एक्टिवा गाड़ी में टंगे प्लास्टिक झोले से ओनिरेस्क क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप कुल 55 नग व एसिटामिनोफेन केप्सूल 480 नग नशीली प्रतिबंधित सीरप व केप्सूल कीमती 13,386/- रूपये मिली | इसके बाद आरोपी युवक पर एनडीपीएस की धारा 21b के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में जेल भेज दिया है।