25-12-2017 22:36:17 .
जगदलपुर । चित्रकोट विधायक दीपक बैज अपने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की पदयात्रा कर ग्रामीणों की समस्याएं से सीधे रूबरू होने पदयात्रा करने वाले है । यह पदयात्रा 27 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगी जिसमे विधायक बैज 500 किलो मीटर से ज्यादा का सफर तय कर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव कस्बे घूम वहां के स्थानीय रहवासियो से मिल उस इलाके की मूलभूत जरूरतों और ग्रामीणों की समस्याएं जानेगे । सोमवार को यहां कांग्रेस भवन में पत्रवार्ता लेकर विधायक दीपक बैज ने बताया कि आगामी बजट सत्र से पूर्व एक बार फिर जनता के बीच पदयात्रा के माध्यम से पहुंचकर उनकी की समस्याओं को जानेंगे तथा उसके निराकरण की दिशा में क्या किया जाए इस हेतु कार्य करेंगे। यह पदयात्रा 27 दिसंबर को तोकापाल ब्लॉक के डोंगरीगुड़ा से प्रारंभ होकर लोहंडीगुड़ा में 18 जनवरी को समाप्त होगा। साथ ही विधयक दीपक बैज ने बताया कि भू राजस्व संहिता संशोधन 2017 कानून आदिवासियों के खिलाफ भाजपा सरकार का षड्यंत्र है और इस षड्यंत्र को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस पार्टी सदन में जिस प्रकार मुखर हुई अब सड़क की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेगी वही उन्होंने माहारा समाज को अनुसूचित जाति में सम्मिलित किए जाने के मामले को वोट बैंक की राजनीति व राजनीति से प्रेरित बताया है। दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्ट्रा मेगा प्लांट लगाने की घोषणा की थी और नगरनार स्टील प्लांट को विनिवेशीकरण में आदिवासियों की जमीन आडे हाथ आ रही थी जिसके कारण इस प्रकार का नया कानून बहुमत के बल पर सरकार ने पास किया है। विधायक बैज ने कहा है कि जिस प्रकार लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील प्लांट के लिए आदिवासियों की भूमि बंदूक के बल पर ली गई अब इस कानून के तहत कई अन्य प्रोजेक्टो के लिए आदिवासियों की भूमि सरकार जबरदस्ती ले लेगी । पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक दीपक बैज जिला उपाध्यक्ष रेखचंद जैन जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शर्मा उपाध्यक्ष हेमु उपाध्याय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य विशेष रुप से उपस्थित थे |