jdp, 23-01-2023 15:42:46 .
रविश परमार जगदलपुर। लामनी गार्डन में प्रदेश का पहला पक्षी विहार बनकर तैयार है जहां टूरिस्ट देश-विदेश की रंग-बिरंगी पक्षियों की चहचहाहट के साथ उनकी अठखेलियां देख सकते हैैं। बताया जा रहा है कि इस पक्षी विहार में 4 हजार से ज्यादा पक्षियों को रखा जाएगा, इनमें बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी भी शामिल रहेंगे फिलहाल अन्य प्रदेशों से करीब 300 पक्षियों को जगदलपुर लाया जा चुका है। अधिकारियों की माने तो आने वाले गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इसका उद्घाटन किया जाएगा। दरअसल शहर के लामनी में स्थित वन विभाग के जैव विविधता पार्क में 50 लाख रुपए की लागत से पक्षी विहार बनाया गया है।
लामनी जैव विविधता पार्क के संचालक और फॉरेस्ट रेंजर देवेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 सालों से शहर के लामनी पार्क में एवियरी का निर्माण किया जा रहा है, नए साल और गर्मियों की छुट्टियों के अलावा बाकी महीनों में भी बड़ी संख्या में लोग इस जैव विविधता पार्क में घूमने आते हैं। यहां पहले ही हिरण के साथ ही हंस और अन्य कुछ पक्षियों को रखा गया है।वहीँ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में पहला पक्षी विहार इस पार्क में बनाया गया है, जो पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है, आने वाले 26 जनवरी को मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि देश के राज्यो और विदेशों से भी अनेक प्रजाति के पक्षी यहाँ मंगाए जा रहे हैं। जो इस पक्षीविहार की शान बढ़ाएंगे अब तक बेंगलुरु से करीब 300 पक्षियों का लॉट यहां पहुंच चुका है, वहीँ 26 जनवरी तक अन्य राज्यों से भी कई प्रजाति के पक्षीयां यहां ला लिया जाएगा उन्होंने बताया कि इन पक्षियों को देखने टिकट रखा गया है, इस एवियरी में पर्यटकों के लिए सबसे मुख्य आकर्षण केंद्र "उद" होगा जिसके लिए पिंजरे में ही अलग से व्यवस्था की गई है ,उन्होंने कहा कि इस पार्क में कैक्टस गार्डन भी बनाया गया है, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, कई तरह के कैक्टस यहां मौजूद है और अब एवियरी भी बनने से निश्चित तौर पर बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां रंग बिरंगी पक्षियों को देखने पहुंचेंगे।