25-12-2017 17:15:45 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर।अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के राष्ट्रीय कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह ने हलबा समाज को एक प्रगतिशील समाज बताते हुए कहा की इनकी सामजिक व्यवस्था काफी सुदढ व संगठित है जिसका अनुकरण सभी समाज को करना चाहिए।शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी हलबा समाज के 95 फीसदी युवा हायर सेकेण्डरी की शिक्षा तक पहुँचने में सफल होते है यह समाज की जागरूकता को प्रदर्शित करता है।
इस दौरान सीएम ने हलबा समाज की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया तथा जिला मुख्यालय में हल्बा समाज के भवन के लिए 25 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की।
भैरमगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के राष्ट्रीय कार्यक्रम में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की तय कार्यक्रम से एक दिन पूर्व आने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में पहुंचकर आपने मेरे प्रति जो प्रेम दिखाया है उसके लिए मैं आभारी हूँ। प्रदेश में जातियों में मात्रात्मक त्रुटियों के कारण शासन की योजनाओ का लाभ नहीं ले पा थे, उनकी समस्याओं का समाधान होने के पश्चात मैं भैरमगढ़ आया हूँ।इस कार्य को करने पर मुझे व्यक्तिगत तौर पर ख़ुशी हो रही है।
राज्य बनने के बाद पिछले 14 सालो में आदिवासी अंचलो ने जो विकास किया है उसकी कल्पना इससे पूर्व कोई भी नहीं कर सकता था । माँ दंतेश्वरी व भैरम बाबा के आशीर्वाद से बीजापुर,दंतेवाड़ा,जैसे स्थानों में हमने विकास की आधारशिला रखी है। आने वाले 6 माह के भीतर हम सात लाख परिवारो को निशुल्क बिजली प्रदान कर शत प्रतिशत गाँव घरो में बिजली पहुंचाने में कामयाब होंगे,उज्वला योजना से 35 लाख परिवारो को गैस सिलेंडर देने के साथ स्मार्ट कार्ड से 50 हजार तक मुफ़्त इलाज की सुविधा सरकार ने दी है।
बीजापुर में आधुनिकतम चिकित्सा सुविधा जिला चिकित्सालय में मरीजो को उपलब्ध कराई जा रही है। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे किये गए प्रयासों का फल है कि अब आमजन को अच्छे इलाज के लिए बाहर जाने की चिन्ता नहीं रहती है।
इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री महेश गागड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की समाज के संभ्रांत लोगो से समाज को नई दिशा मिलती है। सबके विकास के लिए सामजिक सहभागिता आवश्यक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की आदिवासी क्षेत्र के प्रति संवेदनशीलता के कारण जिला निर्माण के साथ शिक्षा सड़क स्वस्थ व् रोजगार की दिशा में जो विकास किया गया है उसके लिए मैं समाज और समस्त नागरिको की ओर से अभिनदंन करता हूँ। समारोह के दौरान समाज के प्रतिभावान,व् सामजिक समरसता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान हल्बा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आर राणा जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी,नगर पालिका अध्यक्ष भाग्यवती पुजारी,दशरथ परबुलिया,सुखलाल पुजारी,जी वेंकट,भीमा मंडावी,सकनी चंद्रैया,शिव समरथ,सहित प्रदेश के सभी जिलो से समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।