jdp, 14-01-2023 14:44:33 .
रविश परमार जगदलपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन यातायात पुलिस ने हैलमेट जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ करीब 400 दुपहिया चालकों ने रैली निकालकर हेलमेट की अनिवार्यता एवं यातायात नियमों से संबंधित तख्ती लेकर लोगों को यातायात नियमों का पालन के प्रति जागरूक किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए यातायात आफिस परिसर में समाप्त हुई। इस रैली में यातायात जगदलपुर व बस्तर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्य, शहर के नागरिक आदि शामिल हुए।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यू बिना हेलमेट, तेजगति व असावाानीपूर्वक वाहन चलाने से होती हैं। यातायात पुलिस द्वारा मनाए जाने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के तत्वधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।