jdp, 13-01-2023 17:28:23 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से हरियाणा गांजा ले जा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक महिला तस्कर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए ये तस्कर यात्री बस में एक परिवार की तरह सफर कर रहे थे ओडिशा बॉर्डर पर जब पुलिस ने बस रुकवाई तो सीट में बैठे महिला व पुरूष काे देखकर सोचा की फैमिली सफर कर रही है पर पुलिस जैसे ही बारीकी से जांच की तो इनके पास रखे बैग से 20 किलो गांजा मिला जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में दो लोग गांजा तस्करी करने के फिराक में है इसके बाद नगरनार टीआई जयप्रकाश गुप्ता ने एक टीम बनाकर धनपूंजी फॉरेस्ट नाका NH-63 मेन रोड के पास यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें एक महिला सहित एक संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर दो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम गुलाब चंद तथा विमला निवासी हिसार हरियाणा का होना बताये जिनके पास रखे बैग को चेक करने पर दोनों के कब्जे से अलग-अलग बैग से कुल 20.5 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 2 लाख को बरामद किया गया पुछ्ताछ् करने पर उक्त गांजा को हरियाणा ले जाना बताये आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरनार में NDPS एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।