jdp, 12-01-2023 16:08:07 .
रविश परमार जगदलपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स के बारे में लोगो को जागरूक करने बहुत से कार्यक्रमो का आयोजन किया। यातायात पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में यातयात सुरक्षा रथ चला कर लोगो को जागरूक किया इसके बाद हैलमेट रैली निकाली जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए यातायात आफिस परिसर में समाप्त हुई। इसके साथ ही आमागुड़ा चौक में स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से ट्रक, बस एवं आटो चालक/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया परीक्षण में जिन चालक/परिचालकों में खामी पायी गई उन्हें जिला अस्पताल आकर दवाई एवं चश्मा लेने समझाईश दिया गया। इसके अलावा यातायात एवं परिवहन विभाग के द्वारा उसी स्टॉल में लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर लगाया गया।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात पुलिस ने 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात नियमो की जानकारी देगी इसके लिए पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आमागुड़ा चौक में स्टॉल लगाकर ट्रक, बस एवं आटो चालक/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया व लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर लगाया गया।