jdp, 11-01-2023 18:52:08 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात के पाठ पढ़ाएगी। इसकी शुरुआत बुधवार को यातायात परिसर में हुए कार्यक्रम के साथ हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर एसपी ने जितेंद्र सिंह मीणा ने की इस दौरान उन्होंने लोगों को वाहन दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और यातायात के नियम क्यों जरूरी है आदि बाते बताई।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात पुलिस ने समस्त वाहन चालकों से अपील कि है वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। बिना हेलमेट बाइक न चलाएं, मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन न चलाएं। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। नशे की हालत में वाहन न चलाएं, हमेशा सही दिशा में वाहन चलाएं, यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ बुधवार को किया गया यह सप्ताह 11 तारीख से लेकर 17 तारीख तक किया जाना है जिसमें यातायात के संबंध में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के संबंध में विभिन्न प्रकार के आयोजन करके जागरूकता किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र सिंह मीणा एवं कलेक्टर महोदय चंदन कुमार एवं जनप्रतिनिधि सफिरा साहू एवं अध्यक्ष कविता साहू और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा जी एवं अन्य व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होकर शुभारंभ किया गया।