jdp, 11-01-2023 16:45:47 .
रविश परमार जगदलपुर। संभाग में बीते वर्ष नशीले कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई है अभियान चलाकर नशीले कारोबार की सप्लाई लाइन तोड़ने का काम किया है। पूरे बस्तर संभाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलो में रिकार्ड तोड़ तेजी आई है पुलिस ने 285 तस्करों के पास से कुल 6322 किलो गांजा, नशीली दवा आदि जब्त किया है इसकी कुल कीमत तीन करोड़ सोलह लाख ग्यारह हजार से अधिक की आंकी गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने वर्ष 2022 की पुलिस की उपलब्धियां गिनाई और रेंज की पुलिस के कार्यों को संतोषप्रद बताया। उन्होंने पिछले चार साल के आपराधिक आंकड़े पेश किये और तुलनात्मक रूप से हत्या, हत्या का प्रयास, नकबजनी, चोरी, महिला के विरुद्ध अपराध के मामलों में कमी व धोखाधड़ी, दुर्घटना, आपसी बाद विवाद के मामलों में वृद्धि आने की जानकारी दी। चर्चा के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2022 में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति में बड़ा बदलाव किया गया। पहले हमारा फोकस कैंपों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करना और कैंपों के जरिए इलाके में विकास करना था। इसके बाद हमने नई प्लानिंग पर काम किया तो हमें पता चला कि लोग नक्सलियों का सपोर्ट डर और हमसे दूरी की वजह से कर रहे हैं। हमें एक बड़ी बात पता चली कि ग्रामीण भी चाहते हैं कि उनके इलाके का विकास हो इसके लिए हमने बीते वर्ष 18 कैम्प खोले है। पुलिस विभाग द्वारा जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार बस्तर संभाग में कुल 415 ने आत्मसमर्पण किया वही कुल 68 मुठभेड़ों में 30 माओवादियों के शव बरामद किये इसके अलावा 290 को गिरफ्तार भी किया गया है साथ ही साथ 130 नक्सली हथियार बरामद किया गया है वही दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा 31 आम नागरिक मारे गए है। साथ ही हमने समुदायिक पुलिसिंग को बस्तर की ठेठ बोली गोंडी, भतरी, हल्बी भाषाओं में चलाया। जैसे हमने आमचो बस्तर आमचो पुलिस चलाया इसका मतलब होता है हमारा बस्तर हमारी पुलिस इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्थान icap द्वारा पुरस्कृत किया गया और हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों पौधे भी लगाए। उन्होंने बताया कि कुछ पौधे बीते 3 साल में इतने बड़े हो गए कि उनका फल खाने का अवसर भी उन्हें मिला साथ ही उन्होंने बताया कि रेंज में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक टेक्नालॉजी का इस्तेमाल पुलिस कर रही है समय-समय पर पुलिस कर्मियों को अपराध की विवेचना के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कांकेर रेंज बालाजी राव, डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, डीआईजी जितेंद्र सिंह मीणा, डीआईजी कोबरा अखिलेश सिंह, Co ITBP राकेश कुमार, Co CRPF जितेंद्र कुमार , Co BSF ए०के०सिंह, DC SSB राजकुमार कुमावत आदि अधिकारी मौजुद रहे।