जगदलपुर । जनता कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के निर्देश पर युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व मे 11 दिनों से चल रही युवा रोजगार यात्रा"जोगी लाओ नौकरी पाओ" का समापन आज कलेक्टोरेट परिसर के सामने किया गया । इस यात्रा के समापन से पहले जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली साथ ही कलेक्टोरेट परिसर के पास जमकर नारेबाजी की आपको बतादे ग्यारह दिनो तक चलने वाली युवा रोजगार यात्रा जगदलपुर विधानसभा के कुल 71 पंचायतो सहित शहर के 48 वार्डो से होती हुई गुजरी जहां बेरोजगार युवाओ ने रोजगार के लिए पंजीयन करवाया, युवा जनता कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष राम साहू तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय श्रिवास्तव ने बताया पहले दिन से ही बेरोजगार युवाओ का समर्थन यात्रा को मिलने लगा था और दिन प्रति दिन समर्थन बढता गया लोग समर्थन स्वरूप रोजगार पाने के लिए पंजीयन कराते गये और अंतिम दिन तक कुल 1082 युवाओ ने पंजीयन करवाया तथा आने वाले 2018 के विधानसभा चुनाव मे भाजपा को हटाकर अजीत जोगी के नेतृत्व वाली जनता कांग्रेस की सरकार बनाने की शपथ ली,गौरतलब है कि प्रत्येक विधानसभा मे इस वर्ष के लिए 1000 युवा बेरोजगारो के पंजीयन की जिम्मेदारी दी गई थी जिसमे जगदलपुर विधानसभा मे 1082 बेरोजगार युवाओ का पंजीयन कराया गया, वही बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि पूरे संभाग भर मे बेरोजगार युवाओ के अंदर वर्तमान सरकार के ऊपर भारी रोष व्याप्त है,पिछले 14 वर्षो मे छत्तीसगढ मे बेरोजगार युवाओ की संख्या लगातार बढते चली जा रही है आज छत्तीसगढ के युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने या छत्तीसगढ से पलायन करने को मजबूर है,और सत्ता के नशे मे चूर रमन सरकार कही बोनस तिहार तो कही तेदुं पत्ता बोनस तिहार मना कर दिखावटी बड़ी बड़ी सभाऐ कर जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद करने मे लगी है,जावेद ने बताया की पूरे संभाग भर मे दस हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओ ने पंजीयन करवा कर रमन सरकार को करारा जवाब दिया है ग्यारह दिनों तक चली सायकल यात्रा मे मुख्य रूप से संभाग उपाध्यक्ष इमरान अगाडि,संभाग कोषाध्यक्ष हूमेश खत्री,जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव,शहर जिलाध्यक्ष राम साहू,जिला शहर उपाध्यक्ष अमीन शेख,मो इमरान,ग्रामीण उपाध्यक्ष तियारी लाल नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश समरथ,जिला महासचिव राज यादव, तथा बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे ।