jdp, 05-01-2023 17:17:55 .
रविश परमार जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने नानगुर इलाके के बड़े कवाली में छापामार कार्यवाही करते हुए हजारों रुपये की बेशकीमती साल की 47 नग चिरान लकड़ी जब्त की है जब्त चिरान लकड़ी की अनुमानित लागत 51 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रात 11 बजे नानगुर से आने जाने वालों रास्तो में चैकिंग अभियान चलाया इसी दौरान चचालगुर से बड़े कवाली मार्ग के बीच में एक बोलेरो वाहन आते दिखाई दिया। टीम को देखकर बोलेरो का ड्राईवर वाहन को छोड़कर अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, इसके बाद बोलेरो वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें साल चौखट चिरान पाया गया मौक पर लकड़ी का नाप जोक कर पी.ओ. आर जारी किया गया तथा जप्तीनामा तैयार कर (47 नग चौखट साल चिरान 0.592 घ.मी.) वाहन को अवैध काष्ठ (चिरान ), 1 नग मोबाईल के साथ नानगुर सर्किल परिसर में लाया गया। चूँकि अपराधी ड्राईवर मौके से फरार हो गया था, वाहन में अंकित बोर्ड अनुसार वाहन क्रमांक CG 18 17542 बोलेरो वाहन वेहिकल एम द्वारा वाहन मालिक जग्गू कवासी के नाम से वाहन पाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान उपवनमण्डलाधिकारी आशीष कोटरीवार भी साथ थे तथा नानगुर सर्किल, बोदल सर्किल एवं गुड़िया सर्किल के कर्मचारी का पकड़ने में योगदान था। वनमण्डलाधिकारी डी. पी. साहू द्वारा आगे भी इसी प्रकार के अभियान चलाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया गया है।