jdp, 04-01-2023 18:52:43 .
रविश परमार जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कल यानी गुरुवार को बस्तर संभाग के बंद का आह्वान किया है। सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में सौ प्रतिशत स्थानीय भर्ती, नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण का विरोध, बस्तर संभाग में आदिवासियों पर पुलिस द्वारा प्रताड़ना व अन्याय के विरोध, मिसेल रिकॉर्ड - खतियान रिकॉर्ड के आधार पर राज्य की स्थायी डोमिसाइल नीति को कानूनी रूप देने सहित अन्य सात सूत्रीय मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद के आह्वान में की घटना का जिक्र नहीं किया गया है। यह बंद पहले 1 जनवरी को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
नगर बंद को बचैंका ने दिया समर्थन
बस्तर संभाग के व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने सर्व आदिवासी समाज व छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा आहूत नगर बंद को अपने समर्थन की घोषणा की है। बचैंका अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि नगर बंद को लेकर एक कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई जिसमें समर्थन का निर्णय लिया गया। बस्तर चेम्बर ने समस्त व्यापारी भाईयों से अपील की है कि 5 जनवरी गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। आवश्यक वस्तुओं के व्यापार को बंद से छूट रहेगी ।