jdp, 01-01-2023 20:35:18 .
रविश परमार जगदलपुर। शराबी वाहन चालकों की धरपकड़ जोरों पर रही। आठ लोगों पर ड्रंक एंड ड्राइव के अलावा अन्य निमयों के तहत कार्रवाई हुई। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कानून व्यवस्था बनी रहे। लोग शांति से नए वर्ष का जश्न मनाए, इसलिए शहर पुलिस और यातायात विभाग ने तगड़ा बंदोबस्त किया था। जिसके चलते शहर के अमूमन हर चौराहे पर पुलिस तैनात थी। इस दौरान यातायात विभाग ने ड्रंक एंड ड्राइव कार्रवाई के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 8 लोगों को पकड़ा।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कीनए साल पर हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस सघन जांच अभियान चलाया है।नए साल के अवसर पर काफी सारे लोग जमकर जश्न मनाते हैं और पार्टी भी करते हैं, इस दौरान लोग मदिरा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी करते हैं। इसके बाद लोग सड़कों पर गाड़ी चलाना भी शुरू कर देते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।