jdp, 30-12-2022 18:30:09 .
रविश परमार जगदलपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक पर छात्रों और युवाओं का समर्थन लेने के लिए युवक कांग्रेस और एनएसयूआई पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी। युवा कांग्रेस के शहर जिलाअध्यक्ष अजय बिसाई व अन्य नेताओं ने राजीव भवन में इस अभियान के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इसके तहत महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों के बाहर छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र खोलेंगे। कस्बों से युवा राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजेंगे और आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह करेंगे। हम इसे इकट्ठा कर पोस्ट ऑफिस के जरिए राजभवन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सबकुछ सामान्य स्थिति में चल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की नीतियों से हर क्षेत्र में प्रदेश लगातार ऊँचाईयाँ छू रहा है आज भारतीय जनता पार्टी के पास छत्तीसगढ़ में राजनीति करने कोई मुद्दा बचा नहीं है ऐसे में भाजपा अपनी गलतियों को दबाने और प्रदेश में अशांति फैलाने लगातार आरक्षण के मुद्दे में राजनीति कर रही है और जब आरक्षण का पूरा मुद्दा विधानसभा के विशेष सत्र के बाद खत्म होता देख भाजपा राज्यपाल पर दबाव बनाने का कार्य कर रही है और जो बिल विधानसभा के विशेष सत्र में सर्वसम्मति से पारित आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल को हस्ताक्षर करने से रोक रही है ताकि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण पर राजनीति कर सके राज्यपाल के इस अमर्यादित रवैया के खिलाफ छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस और एनएसयूआई संयुक्त रूप से आज 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश एवं जिला के छात्र-छात्राएं युवा बेरोजगार और आम जनता से राज्यपाल के नाम पोस्टकार्ड भरवा कर राज्य भवन प्रेषित किया जाएगा जिसमें राज्यपाल से आरक्षण विधेयक बिल पर तत्काल हस्ताक्षर करने की मांग की जाएगी।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल ख़म्बारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर चौक चौराहा पर स्कूल कॉलेजों पर छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र खोले जा रहे हैं जहां यह पोस्ट कार्ड भरवाए भी जाएंगे एवं एकत्र भी किए जाएंगे जिसके उपरांत राज्य भवन सारे पोस्टकार्ड एकत्रित करने के बाद प्रेषित किए जाएंगे एक और जहां राज्य सरकार छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है वही भारतीय जनता पार्टी छात्र-छात्राओं के जीवन को अंधकार में धकेलना चाहती है।
प्रेस वार्ता को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल प्रदेश की प्रथम नागरिक है उनके आग्रह पर ही प्रदेश सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था जिस विशेष सत्र में कांग्रेस,भाजपा, जोगी कांग्रेस,बहुजन समाजवादी पार्टी एवं सभी जाति समुदाय से चुनकर आए हुए विधायकों ने हिस्सा लिया था और सभी ने सर्वसम्मति से आरक्षण पर विधेयक को मंजूरी दी थी अब जब विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण को लेकर विधेयक पास हो चुका है तो राज्यपाल महोदय इस पूरे मुद्दे को सुलझाने की बजाय उलझाने में लगी है विधेयक पर हस्ताक्षर करने की बजाय गृहमंत्री एवं राष्ट्रपति की शरण में जाकर उनके दबाव में आकर विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही और पूरे मामले में टालमटोल कर आरक्षण के मुद्दे को हवा देने का काम कर रही है, जिन 10 बिंदुओं पर राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था उन 10 बिंदुओं पर राज्य सरकार ने जवाब भी प्रेषित किया बावजूद उसके राज्यपाल अपनी हठधर्मिता दिखा रही हैं और भारतीय जनता पार्टी की हाथों की कठपुतली बनकर अपने पद की गरिमा को भी तार-तार कर रही हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के सभी कैबिनेट मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी विधायकों के साथ आगामी 3 जनवरी को कांग्रेस राज्य भवन का घेराव करने जा रही है और आरक्षण के मुद्दे पर जंगी प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण विधेयक जो पास किया गया है उस पर तत्काल हस्ताक्षर करने की मांग करने जा रही है युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का पोस्टकार्ड अभियान भी इसी प्रदर्शन का एक अंग है जिसके अंतर्गत एक लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड राज्य भवन की ओर प्रेषित करने का लक्ष्य कांग्रेस के दोनों अनुशांगिक संगठनों ने रखा है। प्रेसवार्ता में मुख्यरूप से युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ज्योति राव,युवा कांग्रेस जिला महासचिव त्रिनाथ दुर्गा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गौरव अयंगेर,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष बस्तर-जसकेतन जोशी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एनएसयूआई उस्मान रजा,छात्र नेता नुरेंद्र राज साहू उपस्थित थे।